🔳सिरसा गांव में हुई बैठक में चढ़ा ग्रामीणों का पारा
🔳खंड शिक्षा अधिकारी को भी भेजा हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन
🔳आंगनबाड़ी केंद्र में विद्यालय संचालित करने पर दिया जोर
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे सिरसा गांव में हुई ग्रामीणों की बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र में प्राथमिक विद्यालय संचालित करने का प्रस्ताव पास होने के बावजूद गांव से दूर विद्यालय संचालित करने पर नाराजगी जताई। आरोप लगाया की जंगली जानवरों का खतरा लगातार बढ़ रहा है बावजूद मनमानी की जा रही है। तय हुआ कि यदि मनमानी की गई तो अभिभावक नौनिहालों को विद्यालय ही नहीं भेजेंगे।
सोमवार को रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा गांव में हुई बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान इंदु जीना ने की। गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय मल्ला में जीर्णोद्धार का कार्य गतिमान होने पर आंगनबाड़ी केंद्र में विद्यालय संचालित किए जाने का प्रस्ताव पूर्व की बैठक में पास होने के बावजूद गांव से दूर प्राथमिक विद्यालय तल्ला में कक्षाएं संचालित किए जाने पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय तल्ला में महज चार नौनिहाल अध्यनरत है जबकि प्राथमिक विद्यालय मल्ला में 15 नौनिहाल पढ़ने पहुंचते हैं। नौनिहालों को प्राथमिक विद्यालय तल्ला में बुलाए बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दो बरसाती गधेरे पार करना मजबूरी है वही जंगल का रास्ता होने से जंगली जानवरों का भी खतरा है। एक स्वर में तय हुआ कि यदि मनमानी की गई तो ग्रामीण बच्चों को विद्यालय ही नहीं भेजेंगे। विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र में संचालित किए जाने पर जोर दिया गया। बाद में ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी रामगढ़ को भी भेजा। इस दौरान कुंदन सिंह, कुबेर सिंह जीना, कमलेश सिंह, महेंद्र सिंह, पंकज सिंह जीना, ललित सिंह, नारायण सिंह, राम सिंह, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।