◾ग्राम प्रधान ने पंतनगर में सीएम को सौंपा ज्ञापन
◾जनहित में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
गरमपानी – खैरना बाजार क्षेत्र को बाढ़ से बचाने को सुरक्षात्मक कार्य शुरु कराए जाने तथा आपदा प्रभावितों को जमीन भवन व लंबित आवासीय किराया उपलब्ध कराने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंच गई है। ग्राम प्रधान ने पंतनगर में सीएम को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। मांगों को ध्यान में रख जनहित में विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने की मांग उठाई।
ग्राम पंचायत छडा़ खैरना के ग्राम प्रधान प्रेम नाथ गोस्वामी ने गुरुवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया है की शिप्रा नदी ने दो वर्ष पूर्व क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। जनहित को ध्यान में रख सरकार ने गरमपानी खैरना क्षेत्र की सुरक्षा को लगभग 6.72 करोड़ रुपये बाढ़सुरक्षा कार्यों के लिए स्वीकृत किए पर टेंडर प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर एक ठेकेदार के हाईकोर्ट चले जाने से कार्य शुरु नहीं हो सका है। मानसून नजदीक होने से क्षेत्र के लिए भयभीत हैं। वहीं पूर्व में आपदा में सबकुछ गंवा चुके चंदन राम, पुष्पा देवी, जानकी देवी, दीपा खुल्बे को अब तक जमीन आवंटित नहीं हो सकी है। छह माह से आपदा प्रभावित किराए के लिए भी परेशान है। ग्राम प्रधान ने सीएम से जनहित को ध्यान में रख विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग उठाई।