= विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले नौनिहालों को किया गया पुरस्कृत
= रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समां
= जिला शिक्षा अधिकारी ने की विद्यालय गतिविधियों की सराहना
(((भीम बिष्ट/कुबेर जीना/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
रामगढ़ ब्लॉक के प्यूडा़ गांव में स्थित आरोही बाल संस्कार विद्यालय का 28 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी हर्ष बहादुर चंद्र ने विद्यालय गतिविधियों की सराहना की।
आरोही बाल संस्कार विद्यालय के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी हर्ष बहादुर चंद्र ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार ने वार्षिक आख्या पेश की। बताया कि विद्यालय में विद्यालय के नौनिहाल खेलकूद में राज्य स्तर तक प्रतिभाग कर चुके हैं। विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में 175 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षा के साथ ही खेल, संगीत, कला जैसी गतिविधियां भी कराई जाती है। 5000 पुस्तकों का पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, खेल सामग्री तथा 15 वाईफाई युक्त कंप्यूटर उपलब्ध है। मुख्य शिक्षा अधिकारी हर्ष बहादुर चंद्र ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया साथ ही विद्यालय गतिविधियों की सराहना की। संस्था अध्यक्ष (अवकाश प्राप्त) कर्नल चंद्रशेखर पंत ने बताया कि अगले वर्ष तक विद्यालय को दसवीं कक्षा तक उच्चीकृत किया जाएगा। संस्था के अधिशासी निदेशक डा. पंकज तिवारी ने कहा कि विद्यालय के लगभग पचास फ़ीसदी प्रतिभावान बच्चों को छात्रवृत्ति भी दी जा रही है साथ ही नवोदय तथा सैनिक स्कूल के प्रवेश के लिए अतिरिक्त तैयारी कराई जाती है प्रत्येक वर्ष सैनिक स्कूल तथा नवोदय विद्यालय में विद्यालय के बच्चे चयनित हो रहे हैं। नौनिहालों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांधा। इस दौरान मैनेजिंग कमेटी की अध्यक्ष ममता बिष्ट समेत कई अभिभावक मौजूद रहे।