= सिरसा गांव में पेयजल संकट को तरस रहे ग्रामीण
= पेयजल संकट से चढ़ने लगा ग्रामीणों का पारा
(((कुबेर जीना/विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))
रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा गांव में पेयजल संकट गहरा गया है। लोगों ने बमुश्किल प्राकृतिक जल स्रोत से गांव के समीप तक पानी की आपूर्ति सुचारू की है पर वह भी नाकाफी साबित हो रही है क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने गांव में पेयजल आपूर्ति सुचारू किए जाने की मांग संबंधित विभाग से की है।
आपदा के बाद तमाम गांवों में पेयजल व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है संबंधित विभाग पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने को युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है पर कई गांवो में अभी भी पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा गांव में ग्रामीण बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। गांव के लोगों ने गांव के समीप स्थित प्राकृतिक जल स्रोत से बमुश्किल प्लास्टिक के पाइपों से गांव तक पानी पहुंचाया है जिससे लोग गांव तक पानी ढोने को मजबूर हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने जल संस्थान से गांव में तत्काल पेयजल व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा।