= सड़क सुविधा ना होने से सुनियाकोट के वाशिंदे परेशान
= मरीजों तथा गर्भवती महिलाओं के लिए डोली है एंबुलेंस
(((महेंद्र कनवाल/कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे सुनियाकोट गांव में सड़क सुविधा ना होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की पुरजोर मांग उठाई है। चेताया है कि यदि जल्द सड़क निर्माण ना किया गया तो ग्रामीण सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।
हाइवे से सटे सुनियाकोट गांव में आज भी लोग सड़क सुविधा के लिए तरस रहे हैं। कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद आज तक गांव के लिए सड़क निर्माण ही नहीं हो सका है। हालांकि काकडी़घाट से तमाम गांवों को जोड़ने वाली सड़क पर सुनियाकोट गांव का नाम भी दर्शाया गया है पर हकीकत यह है कि आज भी गांव सड़क सुविधा से विहीन है। बीमार होने पर मरीज तथा गर्भवती महिला को डोली से डेढ़ किलोमीटर की दूरी नाप सड़क तक लाना पड़ता है ऐसे में हालत बिगड़ने की भी आशंका बनी रहती है। सड़क सुविधा के अभाव में लोग दिक्कतों का सामना करने को मजबूर हैं। पैदल ही गांव तक आवाजाही मजबूरी बन चुकी है। स्थानीय राजेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, पान सिंह, तेज सिंह, पूरम सिंह, पदम सिंह, हरीश सिंह आदि लोगों ने गांव में सड़क निर्माण की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द गांव के लिए सड़क निर्माण ना किया गया तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा।