🔳 पशुपालकों के बाद विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने खोला मोर्चा
🔳 पशुपालकों का उत्पीड़न किए जाने का लगाया आरोप
🔳 जिलाधिकारी को भी पत्र भेज लगाई न्याय की गुहार
🔳 इंश्योरेंस कंपनी के पशुपालकों को बीमा राशि न देने का मामला पकड़ा तूल
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

पशुओं का बीमा करवाए जाने के बावजूद क्लेम न मिलने से नाराज़ पशुपालकों के बाद अब इंश्योरेंस कंपनी के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने भी मोर्चा खोल दिया है। इंश्योरेंस कंपनी पर पशुपालकों का उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगा गहरी नाराजगी जताई है। दो टूक चेतावनी दी है की इंश्योरेंस कंपनी ने जल्द बीमा की धनराशि पशुपालकों को उपलब्ध नहीं कराई तो पशुपालकों को साथ लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। पशुपालकों ने भी जिलाधिकारी को पत्र भेज न्याय की गुहार लगाई है।
रामगढ़ व बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में पशुपालकों को बीमा राशि उपलब्ध न कराने जाने का मामला तूल पकड़ गया है। इंश्योरेंस कंपनी ने सरकार से समय पर सब्सिडी उपलब्ध न होने का हवाला दे पशुपालकों को बीमा राशि उपलब्ध न कराने का पत्र भेजा है। पत्र मिलने पर पशुपालकों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। पशुपालक हरेन्द्र सिंह, किसन सिंह, करन नेगी, मनोज नेगी के अनुसार समय पर पशुओं का बीमा करवाया गया। पशुओं के मरने के बाद बीमा राशि नहीं दी जा रही। बीमा कंपनी राज्य सरकार से सब्सिडी न मिलने का हवाला दे बीमा न देने का दावा कर रही है। आरोप लगाया की कंपनी ने प्रिमियम भी जमा करवाया और आवश्यक अभिलेख भी लिए साथ ही पशुपालन विभाग से पशु का स्वास्थ्य प्रमाणपत्र भी लिया और अब बीमा राशि देने में बहाने बनाए जा रहे हैं। पशुपालकों ने जिलाधिकारी वंदना सिंह को पत्र भेज मामले में कार्रवाई पर जोर दिया है। मामले के जोर शोर से उठने पर अब ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी, क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति के विरेन्द्र सिंह बिष्ट, मनीष तिवारी, फिरोज अहमद, गोविन्द सिंह नेगी, गजेंद्र सिंह आदि ने भी बीमा कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है। दो टूक कहा की पशुपालकों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द बीमा राशि का भुगतान किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। साफ कहा की यदि समय रहते भुगतान नहीं किया गया तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा साथ ही पूरे मामले को उपभोक्ता फोरम में दर्ज करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *