= उपज चौपट किसान परेशान
= मूसलाधार बारिश ने तोड़ दिए किसानों के सपने
= निर्माणाधीन अल्मोड़ा हल्द्वानी में लगी करोडो़ रुपयो की मशीने कोसी नदी में बही
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
मूसलाधार बारिश ने किसानों के सपने भी चकनाचूर कर दिए है। बेतालघाट, रामगढ़ तथा ताडी़खेत ब्लॉक के हजारों किसानों कि सैकड़ों हेक्टेयर भूमि देखते ही देखते रोखड़ में तब्दील हो गई किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। कई पशुपालकों के पशु भी नदी नालों में बह चुके हैं।
लगातार नुकसान झेल रहे किसानों के लिए मूसलाधार बारिश आफत बनकर बरसी। बेतालघाट, रामगढ़ तथा ताडी़खेत ब्लॉक के तमाम गांव में धान की फसल चौपट हो गई। गांवो में भी भारी नुकसान पहुंचा है। खेत रोखड़ में तब्दील हो चुके हैं। नाले उफान पर आने से खेत कट चुके हैं। उधर अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के कार्य में लगी करोड़ों की मशीनें कोसी नदी में बहने की सूचना है। तमाम गांव में भी भारी नुकसान हुआ है।