= राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर सीएचसी गरमपानी में कार्यक्रम
= 12 से 14 आयु वर्ष के 27 नौनिहालों का हुआ टीकाकरण
(((ब्यूरो चीफ विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर सीएचसी गरमपानी में विभिन्न कार्यक्रम हुए। पल्स पोलियो अभियान में बेहतर कार्य करने वाली एएनएम तथा आशा कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 12 से 14 आयु वर्ष 27 नौनिहालों को वैक्सीन भी लगाई गई। कोरोना से बचाव को जानकारियां भी दी गई।
बुधवार को सीएचसी गरमपानी में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया गया। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत ने पल्स पोलियो अभियान में बेहतर कार्य करने वाली एएनएम कमला त्रिपाठी, उपेंद्र थापली तथा आशा कार्यकर्ता कलावती मेहरा व बंसती देवी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कर्मचारियों से टीकाकरण अभियानों में गंभीरता से कार्य करने का आह्वान किया ताकि लोगो को शतप्रतिशत लाभ मिल सके। सरकार से दी जाने वाली स्वास्थ्य योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने का आह्वान भी किया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। विभिन्न प्रतियोगिताओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नौनिहालों को सम्मानित भी किया गया। 12 से 14 आयु वर्ष के 27 नौनिहालों को वैक्सीन भी लगाई गई।इस दौरान डा. योगेश कुमार, विनोद जोशी, रेखा चिलवाल समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।