◾गुलदार ने दिन दोपहर पालतू कुत्ते पर कर दिया हमला
◾गांव में गुलदार की घुसपैठ से ग्रामीण खौफजदा
◾ग्राम प्रधान ने लगाया वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
गांवो में गुलदार की घुसपैठ तेज होने से ग्रामीण खौफजदा हैं। बेतालघाट ब्लॉक के पटोडी़ गांव में गुलदार ने दिन में ही ग्राम प्रधान के आंगन तक पहुंच पालतू कुत्ते पर हमला बोल दिया। हो हल्ला होने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। पशुपालन विभाग की टीम ने घायल कुत्ते का उपचार कर जान बचाई। ग्राम प्रधान ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में गुलदार की धमक बढ़ गई है। बीते दिनों घोड़ियां हल्सों गांव में घास काट रही महिला को गुलदार हमला कर गंभीर रुप से घायल कर चुका है। वहीं अब पटोडी़ गांव में गुलदार का आंतक बढ़ गया है। गुलदार आबादी के नजदीक घरों तक पहुंचने लगा है। ग्राम प्रधान कैलाश पंत के अनुसार दोपहर में घर के आंगन में बंधे उनके पालतू कुत्ते पर गुलदार ने हमला बोल दिया। गनीमत रही की हो हल्ला होने पर गुलदार कुत्ते को गंभीर हालत में छोड़ भाग गया। पशुपालन विभाग की टीम ने समय पर कुत्ते का उपचार कर उसकी जान बचा ली। सुबह के वक्त भी गुलदार ने स्थानीय लोगों के दो कुत्ते मार डाले। गुलदार कई मवेशियों को भी निवाला बना चुका है। ग्राम प्रधान कैलाश पंत ने आरोप लगाया की वन विभाग को जुलाई में पत्र भेज पिंजरा लगाने की मांग की गई है पर लगातार अनदेखी की जा रही है अधिकारी देहरादून से आदेश का हवाला दे पल्ला झाड़ ले रहे हैं। ग्राम प्रधान के अनुसार लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है। खेतों तक में जाने में महिलाएं डरने लगी है। स्कूली बच्चों को भी स्कूल भेजने में खतरा है। बावजूद वन विभाग चुप्पी साधे बैठा है। ग्रामीणों ने भी जल्द गांव के समीप पिंजरा लगा गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।