◼️ चोपडा़ गांव में पहुंची टीम लगाया विशेष शिविर
◼️पशुपालकों को दी गई रोग की जानकारी व बताए गए बचाव के तरीके
◼️बीमार पशुओं का उपचार कर वितरित की गई दवाइयां
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रामगढ़ ब्लॉक के चोपड़ा गांव में गौवंशीय पशुओं के बीमार पड़ने से अब पशुपालन विभाग हरकत में आ गया है। विभागीय अधिकारियों की टीम ने गांव में शिविर लगाकर पशुपालकों को जागरूक किया। लंपी तथा वर्षा ऋतु में होने वाले बीमारियों की जानकारी दी। पशुधन बीमा योजना के तहत आठ पशुओं का बीमा भी किया गया। बीमार पशुओं के लिए पशुपालकों को दवाइयां भी वितरित की गई।
चोपड़ा गांव में कई पशुपालकों के पशुओं के बिमारी पड़ने के बाद पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। पशु चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी उपाध्याय की अगुवाई में विभाग की टीम ने चोपड़ा गांव में विशेष शिविर लगाया। पशुपालकों को लंपी रोग के साथ ही बरसात में जानवरों में होने वाली बीमारियों की जानकारी व बचाव के तौर तरीके बताए गए। बीमार पशुओं का उपचार कर दवाएं वितरित की गई। किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए जागरूक किया गया। 13 पशुपालकों के केसीसी फॉर्म भरे गए। पशुधन बीमा योजना के तहत आठ पशुओं का बीमा भी किया गया। पशु चिकित्साधिकारी ने पशुपालकों से विशेष एहतियात बरतने का आह्वान किया। बताया कि जागरूकता से ही बीमारियों से बचा जा सकता है। इस दौरान पशुधन सहायक हेम चंद्र जोशी, दिनेश तिवारी, विनोद, कमल तिवारी, कांति बल्लभ, दिनेश चंद्र जोशी, मंजू जीना शोभा देवी, ज्योति देवी, राधिका देवी आदि मौजूद रहे।