= बीईओ को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन तेज करने का किया ऐलान
= पद सुरक्षित करने के साथ ही मूल जनपदों में वापसी की उठाई मांग
(((दलिप सिंह नेगी/भाष्कर आर्या/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बेतलाघाट ब्लाक के विभिन्न विद्यालयों में तैनात अतिथि शिक्षक कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं। बीईओ को ज्ञापन सौंप जल्द सुनवाई न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
सोमवार को ब्लॉक के तमाम विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय जा धमके। कार्य बहिष्कार का ऐलान किया। बीईओ को ज्ञापन सौप कहा कि कुछ दिन पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि करने के साथ ही अतिथि शिक्षकों के पद सुरक्षित करने तथा मूल जनपदों में वापसी का वादा किया पर दो माह का समय बीत जाने के बावजूद मानदेय के बिंदु को छोड़कर पद सुरक्षित तथा मूल जनपद वापसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे सभी अतिथि शिक्षकों को भविष्य की चिंता सताने लगी है। प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर विभिन्न विद्यालयों में तैनात अतिथि शिक्षको ने दो दिवसीय कार्य बहिष्कार का ऐलान किया। ब्लॉक मुख्यालय स्थित बीईओ कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप जल्द लंबित मांगे पूरी करने की मांग की। इस दौरान संगठन अध्यक्ष अनिल भट्ट, सचिव ललित बिष्ट, कमला भंडारी, रेखा कांडपाल, राजकुमार सिंह, गुंजन वर्मा, ज्योति थापा, चंद्र प्रकाश, जितेंद्र, त्रिलोक आदि मौजूद रहे।