= लोडर मशीन से रातों-रात जगह जगह तैयार की जा रही है रोड
= हरकत में आए वन विभाग ने बैठाई जांच
= रिपोर्ट मिलने के बाद होगी कार्रवाई

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रामगढ़ ब्लॉक के हरतोला क्षेत्र में धड़ल्ले से काटी जा रही वन भूमि पर रोड बनाए जाने से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। रातो रात लोडर मशीन से हरे भरे पेड़ काट रोड तैयार की जा रही है। हरकत में आए वन विभाग ने मामले में जांच बैठा दी है। उत्तरी गोला रेंज के वन क्षेत्र अधिकारी के अनुसार टीम का गठन कर जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।
रामगढ़ ब्लॉक के हरतोल क्षेत्र में भारी बिल्डरों के सक्रिय होने से ग्रामीण दहशत में आ गए है। आरोप है की बाहरी बिल्डर प्रभावशाली अराजक तत्वो के साथ साठगांठ कर रातोरात गांव से लगी वन भूमि पर लोडर मशीन से रोड तैयार करने में जुटे है। रोड तैयार करने में हरे भरे पेडो़ की भी बली दी जा रही है। लगातार लोडर मशीनो से बेतरतीब ढंग से रोड काटे जाने से भविष्य में भूस्खलन का खतरा भी बड़ते जा रहा है बावजूद लगातार मनमानी की जा रही है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नही की जा रही। वन विभाग की भूमि तहस नहस किए जाने का कार्य जोड़ पकड़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने मामने पर कार्रवाही किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। इधर मामले को लेकर वन विभाग में हड़कंप मच गया है। उत्तरी गोला रेंज के वन क्षेत्राधिकार प्रमोद कुमार ने मामले को गंभीरता से ले मामले में जांच बैठा दी है। वन क्षेत्राधिकारी के अनुसार मामले के जांंच को टीम गठित कर दी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाही की जाऐगी।