️◼️ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने विभागीय कार्यशैली पर उठाए सवाल
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
*करोडो़ रुपये की पेयजल योजना का लाभ न मिलने से गांवो के लोग परेशान है। प्रधान प्रतिनिधि ने विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए है। स्थानीय लोगो ने भी चेतावनी दी है की यदि जल्द पेयजल योजना से आपूर्ति दुरुस्त नही की गई तो फिर आंदोलन की रणनिति तैयार की जाऐगी।चापड़, बेतालघाट समेत आसपास के गांवो को पेयजल आपूर्ति को लगभग 2.5 करोड़ रुपये की लागत से चापड़ पेयजल पंपिग योजना का निर्माण किया गया। उम्मीद थी की गांवो के लोगो को पेयजल संकट से निजात मिल सकेगा पर आए दिन लोग बूंदबूंद पानी को तरस रहे है। ग्राम प्रधान चापड़ प्रतिनिधि दलिप पडियार ने योजना से समुचित पेयजल आपूर्ति न होने पर नाराजगी जताई है। आरोप लगाया है की करोडो़ रुपये खर्च किए जाने के बावजूद लोग पानी को मोहताज है। आए दिन लोगो को बूंद बूंद पानी को तरसना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी भी जताई है। गांवो के लोगो ने भी पेयजल की समुचित आपूर्ति न होने पर रोष जताया है। कहा है की योजना में करोडो़ रुपये खर्च किए जाने के बावजूद योजना का लाभ नही मिल रहा है। चेतावनी दी है की यदि जल्द योजना से पेयजल आपूर्ति दुरुस्त नही की गई तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन शुरु कर दिया जाऐगा।