प्रधानमंत्री कर रहे नियमों के पालन का आह्वान
नेता ही धराशाही कर रहे पीएम की मुहिम
सांसद व विधायक ने किया अस्पताल का निरीक्षण
लोग बोले आम आदमी के लिए बने हैं नियम
गरमपानी डेस्क : नैनीताल उधम सिंह नगर सांसद ने विधायक नैनीताल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी का निरीक्षण किया तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियम टूटते चले गए। लगातार कोरोना संक्रमण की रोकथाम को जुटे पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मियो में हड़कंप मच गया। सीएचसी सुयालबाडी़ व बेतालघाट का भी निरीक्षण किया गया।
नैनीताल उधमसिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने रविवार को विधायक संजीव आर्या के साथ सीएचसी गरमपानी में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। विधायक व सांसद आगे बढ़े साथ ही पीछे पीछे भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ पीछे से अंदर आ गई। पंजीकरण कक्ष के सामने सांसद अजय भट्ट ने प्रभारी चिकित्सा डा. सतीश पंत से जानकारी जुटाई । भीड़ प्रभारी चिकित्साधिकारी व सांसद तथा विधायक के समीप रही। सांसद ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से आरटीपीसीआर जांच व टीकाकरण अभियान की जानकारी ली। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने लैब में अत्याधुनिक मशीनों के लिए बजट की कमी बात सांसद अजय भट्ट को बताई। जिस पर सांसद ने जल्द व्यवस्था का आश्वासन दिया। निरीक्षण के साथ भीड़ चलती रही। आपुण बाजार स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में भी भीड़ नेताओं के पीछे पीछे रही। निरीक्षण में दर्जा राज्यमंत्री पीसी गोरखा, भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश सुयाल, शिवांशु जोशी, सुनील कुमार, मोहन सिंह, नीरज बिष्ट, बसंत गोस्वामी सोबन सिंह, प्रेम नाथ गोस्वामी, त्रिभुवन पाठक, प्रकाश आर्या, भुवन सिंह बिष्ट, देव सिंह बोहरा, भुवन सिंह मेहरा आदि रहे।