= रानीखेत में फिल्माए गए कई सीन के दृश्य हो गए थे बेकार
= गेठिया में भी रुकी थी दिलीप कुमार अभिनीत मधुमति फिल्म की टीम
= फिल्मी दुनिया के बेहतरीन कलाकार ने दुनिया को कहा अलविदा
((( नीरजा साह की रिपोर्ट)))
मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के निधन से प्रशंसकों में शोक की लहर है। दमदार अभिनेताओं अभिनीत मधुमति फिल्म के कई दृश्य रानीखेत व आसपास फिल्माए गए। गेठिया स्थित सैनिटोरियम में प्राण व दिलीप कुमार के डायलॉग फिल्माए जाने के बाद टीम रानीखेत को रवाना हुई पर खास बात यह रही कि रानीखेत के आसपास फिल्माए गए दृश्य को जब मुंबई जाकर देखा गया तो अधिकांश रिल खराब हो गई। जिसका मुख्य कारण कोहरा बताया गया।
ट्रेजडी़ किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार कि मधुमति फिल्म की शूटिंग अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे के गेठिया स्थित सैनिटोरियम क्षेत्र में हुई। जिस क्षेत्र में शूटिंग हुई आज भी वह कमरा खाली पड़ा है। लोग बताते हैं कि फिल्म के किरदार प्राण जैसी शख्सियत कई दिनों तक गेठिया में ठहरी। उन्हें यहां का वातावरण भी खूब भाया। दिलीप कुमार के संग कई डायलॉग व अलग-अलग दृश्यों का फिल्मांकन हुआ। कुछ दिन यहां ठहरने के बाद फिल्म की टीम रानीखेत को रवाना हो गई। रानीखेत में भी कई हिस्सों में फिल्म के दृश्य फिल्माए गए पर जब टीम वापस मुंबई पहुंची और फिल्माए गए दृश्यों को देखा गया तो अधिकांश रिल खराब हो चुकी थी जिसका कारण कोहरा था। दोबारा टीम ने रानीखेत आकर फिर वही दृश्य फिल्माए। बताते हैं की दिलीप कुमार अभिनीत फिल्म के दृश्य गोल्फ ग्राउंड, चौबटिया आदि क्षेत्रों में दर्शाए फिल्माए गए।
निशंक सरकार की योजना रह गई अधूरी
गेठिया में जिस क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग हुई उस क्षेत्र को निशंक सरकार ने संग्रहालय की शक्ल देने का खाका भी खींचा पर पर सरकार बदलने के बाद कोई उस पर ध्यान नहीं दे पाया और योजना आगे नहीं बढ़ सकी।