Breaking-News

= व्यापारियों ने मारपीट का जताया विरोध, उठाई कार्रवाई की मांग
= खुलेआम अराजकता से सहम गए व्यापारी

(((फिरोज अहमद/सुनील मेहरा/कुबेर जीना की रिपोर्ट)))

मुख्य बाजार में अराजक तत्वों ने खुलकर अराजकता की। होटल व्यवसाई की आंख में पाइप से दे मारा। आनन-फानन में आसपास के व्यापारी भी एकजुट हो गए। अराजक तत्वों को चौकी ले जाया गया। जहां उनके के खिलाफ तहरीर देने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
गरमपानी मुख्य बाजार में खीम सिंह राणा रेस्टोरेंट चलाते हैं देर शाम अल्टो कार में सवार तीन युवक दुकान में पहुंचे। तंबाकू खरीदने की बात कही। दुकानदार ने तंबाकू दिया तो वाहन में सवार अराजक तत्वों ने रेस्टोरेंट्स स्वामी से फूड लाइसेंस देने की बात कही जिस पर खीम सिंह ने फूड लाइसेंस अधिकारियों को दिखाने की बात कही ऐसा सुनते ही कार में सवार तीनो युवकों का पारा चढ़ गया उसमें दुकान में मौजूद प्रदीप तिवारी और खीम सिंह के साथ मारपीट कर दी। मारपीट होते ही आसपास के व्यापारी भी एकजुट हो गए। एक युवक मौके से फरार हो गया। दो युवको को चौकी खैरना लाया गया। चौकी में व्यापारियों नज कार्रवाई की मांग उठाई।