◾ शिक्षा के मंदिर में तोड़फोड़, प्रयोगशाला को भी पहुंचाया नुकसान
◾ तीन सीसीटीवी भी उखाड़ ले गए अराजक तत्व
◾ परिसर में शराब की बोतलें भी बरामद, बेतालघाट पुलिस जांच में जुटी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट गांव में स्थित जीआइसी में अराजक तत्वों ने खूब तांडव मचाया। सीसीटीवी उखाड़, प्रयोगशाला व अन्य जगह तोड़फोड़ कर डाली। चटाई आदि आग के हवाले कर दी गई। लाखों रुपये का सामना भी उडा़ डाला। घटना से स्थानीय लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। थाना पुलिस बेतालघाट की टीम ने मौका मुआयना किया। घटना के खुलासे को पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर धनिया कोट गांव के समीप स्थित जीआइसी में तोड़फोड़ व चोरी की घटना से हड़कंप मच गया है। बुधवार सुबह शिक्षक जब विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय की स्थिति देख पैरों तले जमीन खिसक गई। प्रधानाचार्य मनीष पंत के अनुसार विद्यालय परिसर में लगे तीन सीसीटीवी उखाड़ डाले गए हैं जबकि विद्यालय परिसर के छत में लगी डिश तथा प्रयोगशाला व मध्यान्ह भोजन परिसर में भी तोड़फोड़ की गई। यहीं नहीं नौनिहालों के बैठने को इस्तेमाल होनी वाली चटाइयों को भी आग के हवाले किया गया है । विद्यालय की हालत देख हर कोई हैरत में पड़ गया। सूचना थाना पुलिस बेतालघाट को भेजी गई। सूचना पर एसआई मेहनाज अंसारी मय टीम विद्यालय पहुंची। बारिकी से निरीक्षण किया। परिसर के समीप शराब की खाली बोतलें भी बरामद हुई है। अंदेशा है की अराजक तत्वों ने विद्यालय परिसर में ही शराब पीकर घटना को अंजाम दिया। प्रधानाचार्य के अनुसार विद्यालय को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया गया है। अभिभावकों व क्षेत्रवासियों ने घटना के खुलासे तथा मामले में लिप्त अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है। थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल के अनुसार घटना के खुलासे को जांच तेज कर दी गई है। दावा किया है की अराजक तत्वों को कतई बख्सा नहीं जाएगा।