= बजेडी़ गांव की रामलीला में सगे संबधियों का जलवा
= शानदार अभिनय के दम पर दर्शकों को कर रहे मंत्रमुग्ध
= पिता रावण तो बेटा निभा रहा मेघनाद का किरदार
(((हरीश चंद्र/भाष्कर आर्या/महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लाक के सूदूर बजेडी़ गांव में राम,सीता तथा भरत का किरदार तीन सगे भाई निभा रहे है तो वही रावण व मेघनाद के किरदार में पिता पुत्र की जोडी़ दमदार अभिनय के दम पर खूब वाहवाही लूट रही है। लंका दहन के दृश्य ने दर्शकों को देर रात तक रुकने को मजबूर कर दिया।
बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर बजेडी़ गांव में रामलीला मंचन जारी है।शुक्रवार को लंका दहन का शानदार मंचन किया गया।हनुमान के पात्र हेमंत ने दमदार अभिनय के दम पर खूब वाहवाही लूटी। रावण तथा मेघनाद के पात्र ने भी दमदार अभिनय किया।खास बात यह है की रावण का अभिनय कर रहे विरेन्द्र सिंह तथा मेघनाद के पात्र पंकज सिंह पिता पुत्र है। जबकी राम दीपक सिंह,लक्ष्मण रितिक तथा सीता का अभिनय कर रहे मनीष सगे भाई है। राम , भरत तथा सीता के पात्र नंदन सिंह तथा माधवी देवी की संताने है। सभी पात्र दमदार अभिनय के दम पर खूब वाहवाही लूट रहे हैं। रामलीला मंचन देखने आसपास के सीम, सिल्टोना, ब्यासी, धनियाकोट, सिमलखा समेत दूरदराज से गांवो के लोग पहुंच रहे है। रामलीला कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, राम सिंह कार्की, कुंदन सिंह आदि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।