= जगह जगह गहराती जा रही दरारे
= रुट डायवर्ट होने पर किया जाता है इस्तेमाल
= लोगो ने उठाई मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग
(((भीम बिष्ट/अंकित सुयाल/महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित होने पर वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल होने वाला महत्वपूर्ण मोना क्वारब मोटर मार्ग बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जगह-जगह दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। लोगों ने हाईवे के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल होने वाले मार्ग को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे के बाधित होने पर क्वारब क्षेत्र से वाया मोना होते हुए भवाली को रुट डायवर्ट किया जाता है वही भवाली से भी रूट डायवर्ट कर मोना क्वारब वाहनों की आवाजाही होती है पर मोना क्वारब मोटर मार्ग जगह-जगह बदहाल हालत में है। गहरी होती दरारें बड़े खतरे की ओर इशारा कर रही हैं। कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है। बावजूद कोई सुध नहीं ले रहा। मोटर मार्ग पर बड़े वाहन भी आवाजाही करते हैं ऐसे में खतरा दोगुना बढ़ जा रहा है। मोटर मार्ग के बदहाल होने से वाहन चालकों को भी आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय भीम सिंह बिष्ट, कुबेर सिंह जीना, महेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, मनीष कर्नाटक आदि लोगों ने हाईवे के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल होने वाले मोना क्वारब मोटर मार्ग को तत्काल दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।