◾ व्यापारी ने सौंपी बेतालघाट पुलिस को तहरीर
◾मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने शुरु की जांच
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट के व्यवसायी से ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। व्यवसायी की तहरीर के आधार पर बेतालघाट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष मनोज नयाल के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
बेतालघाट के तल्लागांव में ऋषभ कुंजवाल स्टोन क्रशर के कारोबार से जुड़े हैं। ऋषभ ने बेतालघाट थानाध्यक्ष को तहरीर सौंप बताया कि मुजफ्फरनगर निवासी अरशद मालके को मशीन ठीक करने की एवज में एडवांस दो लाख रुपये दिए थे। कई बार कहने के बावजूद अरशद ने मशीन रिपेयर नहीं की। जब एडवांस के पैसे लौटाने की बात कही तो अब अरसद आनाकानी करने लगा। आज तक एडवांस के पैसे भी वापस नहीं लौटाए हैं। ऋषभ ने पुलिस से मामले में आरोपित के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। थानाध्यक्ष मनोज नयाल के अनुसार तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया की जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद आरोपित के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।