◾ उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप उठाई कार्रवाई की मांग
◾सरकारी जमीन को भी तहस नहस करने का लगाया आरोप
◾ बेतालघाट ब्लॉक के खैरनी गांव के बढेरी क्षेत्र का मामला
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के खैरनी गांव के बढेरी क्षेत्र में ग्रामीणों की नाप भूमि तथा गांव को जाने वाले रास्ते व भारत सरकार भूमि पर भारी-भरकम मशीनों का इस्तेमाल कर रोड बनाए जाने से ग्रामीणों का पारा चढ़ गया है। ग्राम प्रधान व गांव की महिलाओं ने उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा को ज्ञापन सौंप मामले में कार्रवाई की मांग उठाई। आरोप लगाया है कि मनमाने ढंग से गांव को जाने वाले रास्ते व ग्रामीणों की नाप भूमि को काटकर रोड निर्माण किया जा रहा है। कई बार कहने के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही। चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्य पर रोक नहीं लगाई गई तो ग्रामीण खेतों में ही धरने पर बैठ जाएंगे।
शुक्रवार को ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार की अगुवाई में खैरनी गांव के वाशिंदे तहसील जा धमके। उप जिलाधिकारी पारितोष वर्मा को ज्ञापन सौंप बताया कि बढेरी क्षेत्र में प्रभावशाली लोग मनमाने ढंग से क्रशर निर्माण की आड़ में गांव के लोगों की जमीनों को तहस-नहस करने के साथ ही गांव के रास्ते को बर्बाद कर रोड बना रहे हैं बगैर अनुमति भारी-भरकम मशीनों से कार्य किया जा रहा है कई बार रोकने के बावजूद मनमानी जारी है। आरोप लगाया कि स्टोन क्रेशर स्थापित होने से खैरनी गांव में स्थित प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल के नौनिहालों को बीमारियों की जद में आने की आशंका भी बनी हुई है ग्रामीणों ने तत्काल मामले पर रोक लगाए जाने की मांग उठाई। चेतावनी दी कि यदि मनमाना रवैया अपनाया गया तो फिर ग्रामीण खेतो में ही धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा ने ग्रामीणों को मामले में ठोस कार्रवाई का भरोसा दिलाया। ज्ञापन में आनंदी देवी, गंगा देवी, प्रेमा देवी, सरिता देवी, चंपा देवी, ज्योति मेहरा, पूजा मेहरा, भावना देवी, गीता देवी, गीता खनायत, आनंदी देवी, नैना देवी, नीमा बिष्ट, कमला देवी, प्रेमा देवी आदि के हस्ताक्षर हैं।