🔳 व्यापारियों ने एनएच प्रशासन पर लगाया जनहित से खिलवाड़ का आरोप
🔳दोपांखी क्षेत्र में चौड़ीकरण को पहाड़ी कटान का कार्य अधूरा होने से बडा़ भूस्खलन का खतरा
🔳चमड़ियां क्षेत्र में नाली खदान से उड़ रही धूल से व्यवसाय प्रभावित
🔳जल्द कार्य पूरे न करवाएं जाने पर आंदोलन की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर निर्माण कार्यो में लापरवाही का आरोप लगा प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह बिष्ट ने मोर्चा खोल दिया है। आरोप लगाया की करोड़ों रुपये का बजट मिलने के बावजूद जगह जगह कार्य अधूरे छोड़ दिए गए हैं। हाइवे किनारे नाली खदान कर छोड़ दी गई है जिससे हाइवे से उठ रही धूल से व्यापारियों का कारोबार प्रभावित होता जा रहा है। दुर्घटना का खतरा भी दोगुना हो चुका है। दोपांखी क्षेत्र में पहाड़ी कटान का कार्य अधूरा होने से भूस्खलन का खतरा बढ़ता जा रहा है बावजूद संबंधित विभाग अनदेखी पर आमादा है।
कुमाऊं की लाइफ लाइन अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे को दुरुस्त करने के लिए केंद्रीय सड़क व भूतल मंत्रालय ने 39 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। बजट स्वीकृत होने को लंबा समय बीतने के बावजूद हाइवे जगह जगह बदहाल है। अतिसंवेदनशील दोपांखी क्षेत्र में हाइवे चौड़ीकरण को काटी गई पहाड़ी का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है जिससे पहाड़ी से भूस्खलन खतरा बढ़ता ही जा रहा है। लगातार लापरवाही किए जाने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष चमड़ियां विक्रम सिंह बिष्ट का पारा चढ़ गया है। विक्रम सिंह ने आरोप लगाया है की हाइवे को दुरुस्त करने के लिए बजट उपलब्ध होने के बावजूद जनहित से खिलवाड़ किया जा रहा है। चमड़ियां बाजार क्षेत्र में हाइवे किनारे बरसाती नाली निर्माण को खदान तो कर दिया गया है पर निर्माण शुरु नहीं किया जा रहा जिससे लगातार उठ रही धूल से दुकानों का सामान खराब होते जा रहा है साथ ही नाली के खुली होने से दुर्घटना का खतरा भी दोगुना हो चुका है। बावजूद एनएच के अधिकारी लापरवाही पर आमदा है। खैरना ईकाई के संगठन अध्यक्ष गजेंद्र नेगी, मनीष तिवारी, गोविन्द सिंह, महेंद्र सिंह, दीवान सिंह बिष्ट आदि व्यापारियों ने जल्द नाली निर्माण करने, धूल से बचने को हाइवे पर पानी का छिड़काव करने तथा दोपांखी क्षेत्र में भी लंबित पड़े कार्य को अतिशीघ्र पूरा करवाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि लापरवाही की गई तो फिर व्यापारियों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।