= विभागीय लापरवाही से नहीं मिल रहा ग्रामीणों को लाभ
= खैराली से अमेल पहुंचने के लिए कोसी नदी पर स्थापित की गई है ट्रॉली
= ग्रामीणों ने किया आंदोलन का ऐलान
(((दलिप सिंह नेगी/कुबेर सिंह जीना/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिए गांवों में योजनाएं तो बनाई जाती है पर विभागीय कार्यालय शैली से योजनाओं का दम फूल रहा है। खैराली गांव से अमेल गांव तक पहुंचने को बनाई गई ट्रॉली का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। जिससे लोग परेशानी का सामना करने को मजबूर है। ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्यालय में आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
दरअसल कोसी नदी का वेग बढ़ने पर अमेल ग्राम पंचायत के खैराली तोक के ग्रामीण को आवाजाही में दिक्कत का सामना करना पड़ता था। लाखों रुपए की लागत से कोसी नदी को पार करने के लिए और ट्रॉली स्थापित की गई ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रॉली का समुचित लाभ नहीं मिल रहा है। स्थानीय शेखर फुलारा ने आरोप लगाया है कि ट्रॉली संचालन में मनमानी की जा रही है। कई बार ट्रॉली को दुरुस्त करने की भी मांग उठाई गई है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। विभागीय अधिकारी मनमानी पर उतारू हैं। संचालन समय पर शुरू न होने से लोग जान जोखिम में डाल नदी पार करते हैं ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द व्यवस्था में सुधार ना किया गया त बेतालघाट स्थित ब्लॉक मुख्यालय में ग्रामीणों को साथ लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।