◾सार्वजनिक रास्तों की जगह घरों के आंगन में लगाई लाइटें
◾स्थानीय ग्रामीण ने उठाई जांच कर कार्रवाई की मांग
◾सार्वजनिक रास्तों पर लाइटें लगाए जाने की उठाई मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गांव में स्ट्रीट लाइट आंवटन में मनमानी किए जाने का आरोप लगा स्थानीय ग्रामीण ने जांच की मांग उठाई है आरोप लगाया की सार्वजनिक रास्तों पर लाइटें न लगाकर घरों के आंगन में लाइटे स्थापित की जा रही है। मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग उठाई है।
बेतालघाट ब्लॉक के धारी गांव में स्ट्रीट लाइटों के आवंटन पर स्थानीय व्यक्ति ने सवाल खड़े कर दिए है। कृपाल सिंह जंतवाल ने आरोप लगाया है की गांव को करीब तेरह से ज्यादा लाइटें उपलब्ध कराई जा चुकी है बावजूद लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांश लाइटें गांव के सार्वजनिक रास्तों पर न लगाकर घरों के आंगन में लगा दी गई है। लगातार मनमानी की जा रही है। कई बार लाइटो को सार्वजनिक स्थानों पर लगाने की मांग उठाई जा चुकी है बावजूद सुनवाई नहीं हो रही। कृपाल सिंह जंतवाल ने मामले की निष्पक्ष जांच के साथ ही गांव के रास्तों पर लाइटें लगाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।