🔳 आपातकालीन 108 सेवा का वाहन भी व्यवस्था पर उपलब्ध
🔳 स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की कार्यप्रणाली से क्षेत्रवासियों में रोष
🔳 तीन ब्लाकों के हजारों परिवार है अस्पताल पर निर्भर
🔳 बेहतर स्वास्थ्य सुविधा न मिलने से ग्रामीण हुए परेशान

[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे व तमाम गांवों के मध्य में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाडी में स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर पहुंच गई है। एक भी विशेषज्ञ चिकित्सक न होने से उपचार को पहुंच रहे मरीजों को मायूस होकर दूर दराज स्थित निजि अस्पतालों की शरण लेने को मजबूर होना पड़ रहा है‌। हालत यह है की अस्पताल में आपातकालीन 108 सेवा भी व्यवस्था पर संचालित हो रही। स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली से स्थानीय लोगों में रोष पनपने लगा है जो जल्द ही जनांदोलन का रुप ले सके।

रामगढ़ ब्लॉक के दर्जनों गांवों के लोगों के लिए महत्वपूर्ण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी विशेषज्ञ चिकित्सकों से विहीन हो गया है। अस्पताल में एक भी विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती न होने से गांवो के लोग परेशान है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दुर्घटना में घायलों को भी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद सीधे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया जा रहा है। विशेषज्ञ चिकित्सकों के अभाव में बेहतर उपचार न मिलने से मरीजों की जिंदगी भी खतरे में पड़ जा रही है। विभागीय अनदेखी का खामियाजा उपचार को पहुंचने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है। बीती रात अधिक रक्तस्राव होने पर रैफर की गई गर्भवती महिला के लिए व्यवस्था में उपलब्ध कराई गई आपातकालीन 108 सेवा तक का स्ट्रेचर नहीं खुल सका। मजबूरी में रक्तस्राव के कारण पीड़ा झेल रही प्रसूता को बामुश्किल वाहन के अंदर पहुंचाया जा सका। अव्यवस्था पर स्वजनों की अस्पताल प्रबंधन से तीखी नोंकझोंक भी हुई। व्यापारी नेता मनोज दानी ने 108 प्रबंधन के रवैए पर गहरी नाराजगी भी जताई। स्थानीय ग्राम प्रधान हंसी जीना, कुबेर सिंह जीना, मदन सुयाल, प्रकाश जोशी, पंकज नेगी, बालमुकुंद जीना आदि ने अस्पताल में व्यवस्थाओं में सुधार तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो क्षेत्रवासियों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *