= काकडी़घाट स्थित बाबा नीम करौली आश्रम में उमडा़ भक्तों का सैलाब
= बाबा के जयकारों से गुंजायमान हुही घाटी
= भजन मंडली ने शानदार प्रस्तुति दे बांधा संमा

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर काकडी़घाट स्थित कोसी नदी के तट पर बने बाबा नीम करौली आश्रम में भंडारे के साथ अखंड रामायण पाठ का परायण हो गया। बाबा के जयकारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। दूर दराज से पहुंचे सैकड़ों बाबा भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
बाबा नीम करौली आश्रम में रविवार को अखंड रामायण पाठ के बाद हवन, महाआरती के बाद भंडारा लगा। धर्माचार्यों ने यजमानों से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराएं। हल्द्वानी से पहुंची भजन मंडली ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दे श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। देर शाम तक भजन कीर्तनो का दौर जारी रहा। भंडारे में आसपास के गांवो के सैकडो़ बाबा भक्त पहुंचे। क्षेत्र की सुख शांति को प्रार्थना की गई। देर शाम तक भंडारा चलता रहा। इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी आनंद सिंह, कमलेश उप्रेती, कमल तिवारी, अमित पाठक, जितेंद्र गुप्ता, प्रीति गुप्ता, भावना गुप्ता, विरेंद्र बिष्ट, सत्येंद्र, गोपाल सिंह, मदन मोहन सुयाल, महेंद्र कनवाल, अंकित सुयाल आदि बाबा भक्त व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।