◾ कृषि विभाग के तत्वाधान में सिरोडी़ गांव में हुआ कार्यक्रम
◾ विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने का किया गया आह्वान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर ग्राम पंचायत सिरोडी़ में किसानों व गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कृषि विभाग के तत्वाधान में 80 फिसद अनुदान पर कृषि व अन्य मशीनें वितरित की गई। मशीनों को संचालित करने की जानकारी भी दी गई।
ग्राम पंचायत सिरोडी़ में कृषि विभाग के तत्वाधान में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान नीम बिष्ट ने की। ग्राम प्रधान नीमा ने किसानों से कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। गांव की महिलाओं से स्वरोजगार शुरु कर आत्मनिर्भर बनने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान किसानों व महिलाओं को 80 फिसद अनुदान पर कुट्टी मशीन, मिनी ट्रेक्टर, आटा चक्की, स्प्रे मशीन का वितरण किया गया। विभागीय कर्मचारियों ने मशीनो को संचालित करने की विस्तार से जानकारी दी। विभागीय योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई। कार्यक्रम में कृषि विभाग के जितेंद्र कुमार, मनोहर सिंह, बहादुर सिंह, गोविंद सिंह, कुंदन सिंह, कुंवर सिंह आदि मौजूद रहे।