◾ हाईवे पर स्थित गंगरकोट में सामने आया कारनामा
◾निष्पक्ष जांच के साथ मामले में उठी कार्रवाई की मांग
◾ एसडीएम ने किया 143 को निरस्त करने का दावा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गंगरकोट (सुयालबाडी़) क्षेत्र में पांच से ज्यादा लोगों की भूमि को गलत ढंग से अकृषि (143) कर दिया गया है। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग उठाई है। इधर उप जिलाधिकारी कोश्या कुटोली राहुल शाह ने 143 को निरस्त किए जाने का दावा किया है।
मामला हाईवे पर स्थित गंगरकोट क्षेत्र का है। स्थानीय प्रकाश जोशी के अनुसार बाजार क्षेत्र में उनकी संयुक्त खाते की भूमि है। जिसमें उनके साथ ही आसपास के लोग भी सहखातेदार है। बीते दिनों उनकी बगैर सहमति व अधिकारियों की मिलीभगत से उनकी भूमि को अकृषि कर दिया गया। आरोप लगाया की सत्यापन को भेजे गए नोटिस पर भी गंगोरी क्षेत्र से फर्जी हस्ताक्षर करा दिए गए। बगैर जांच पड़ताल के जमीन को कृषि भूमि से अकृषि कर दिया गया। जबकी भूमि की 143 किए जाने में तमाम नियम है नियमों को धता बताकर अभिलेखों में गड़बड़ी कर जमीन को अकृषि कर दिया गया।जानकारी होने पर जब आपत्ति उठाई तो अधिकारियों ने अनसुनी कर डाली है। मामले को दबाने के लिए जिस व्यक्ति के नाम 143 की गई उससे 143 को निरस्त करने का शपथ पत्र भी ले लिया गया। प्रकाश जोशी ने मामले की निष्पक्ष जांच के साथ ही लापरवाही अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। इधर उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने 143 को निरस्त किए जाने का दावा किया है।