◼️ पहले दिन अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले के तहसीलों के युवा ट्रेडमैन पद के लिए दिखाएंगे जोश

◼️ 24 अगस्त को नैनीताल जिले के धारी, कोश्याकुटौली, बेतालघाट व नैनीताल तहसीलों के युवा सैनिक जीडी पद के लिए मैदान पर उतरेंगे
◼️ केआरसी मुख्यालय स्थित भारतीय सेना के सोमनाथ मैदान में 31 अगस्त तक चलेगी अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

*कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर के रानीखेत स्थित मुख्यालय में अग्निवीर भर्ती रैली शनिवार से शुरू होगीI पहले दिन अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले की सभी तहसीलों के नौजवान अग्निवीर सैनिक ट्रेडमैन पद के लिए मैदान में उतरेंगे I भर्ती रैली की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है ताकि भर्ती में पहुंचने वाले नौजवानों को बेहतर सुविधा मिल सके। इधर चारों जिलों से पंजीकरण करा चुके नौजवानों का रानीखेत पहुंचना शुरू हो गया हैI केआरसी मुख्यालय स्थित भारतीय सेना के सोमनाथ मैदान में शनिवार से 31 अगस्त तक चलने वाली अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है। रानीखेत स्थित नेशनल व मिशन इंटर कालेज, केंट, सरस्वती विद्यालय, शिशु मंदिर, रंगोली सभागार व शिवमंदिर धर्मशाला में युवाओं के रहने व भोजन की व्यवस्था उचित दरों पर की गई है। कब कहां के युवा लेेंगे हिस्सा20 अगस्त को अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले की सभी तहसीलों के नौजवान (ट्रेडमैन पद के लिए), 21 अगस्त को अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले की सभी तहसीलों के नौजवान (तकनीकी एंड क्लर्क/ एसकेटी के लिए), 22 अगस्त को बागेश्वर जनपद की सभी तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए), 23 अगस्त को नैनीताल, रामनगर, हल्द्वानी, कालाढूंग व लालकुआं तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए) तथा 24 अगस्त को नैनीताल जिले की धारी, कोश्याकुटौली, बेतालघाट व नैनीताल तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए), 25 अगस्त को अल्मोड़ा जिले की द्वाराहाट, भिकियासैंण, चौखुटिया, सल्ट तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए), 26 अगस्त को अल्मोड़ा जिले की रानीखेत, लमग़ड़ा व अल्मोड़ा तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए), 27 अगस्त को अल्मोड़ा जिले की जैंती, सोमेश्वर, स्यालदे व भनोली तहसीलों क युवा (सैनिक जीडी के लिए), 28 अगस्त का दिन सुरक्षित रखा गया है। 29 अगस्त को उधम सिंह नगर जिले की बाजपुर, काशीपुरख् जसपुर व किच्छा तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए), 30 अगस्त को उधमसिंह नगर जिले की गदरपुर, सितारंगंज व खटीमा तहसीलों के युवा (सैनिक जीडी के लिए) भर्ती रैली में हिस्सा लेंगें।