◾ खबर प्रकाशित हुई और हरकत में आया विभाग
◾स्लैब डाल टाल दिया गया खतरा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर बमस्यू के समीप धंस रहे कलमठ को संबंधित विभाग ने दुरुस्त कर दिया है। धंसाव से हुए गड्ढे पर स्लैब डाल दिया गया है जिससे खतरा दूर हो चुका है। कलमठ के धंसने से पिछले कई दिनों से दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा था।
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे बमस्यू क्षेत्र के समीप हाईवे के बीचों बीच गड्ढा होने से कई बाइक सवार रपट कर चोटिल हो जा रहे थे। पूर्व में एक युवक की मौत भी हो चुकी है। कलमठ धंसने से स्टेट हाईवे के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा था। लोगों ने कलमठ को दुरुस्त करने की पुरजोर मांग उठाई। तीखी नजर समाचार पोर्टल में भी प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुई। हरकत में आए लोनिवि के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। धंस रहे कलमठ को दुरुस्त करने की कवायद शुरू की गई। और अब गड्डे पर सीमेंट का स्लैब डाल उसे दुरुस्त कर दिया गया है। स्लैब डाले जाने से अब खतरा काफी हद तक दूर हो गया है। क्षेत्रवासियों ने भी विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली की सराहना की है।