= पानी में भी तैर रही गंदगी,बिमारी का खतरा दोगुना
= डोबा गांव को जाने वाले रास्ते पर गंदगी का ढेर
= ग्रामीणों ने उठाई गंदगी डालने वालो पर कार्यवाही की मांग
(((सुनील मेहरा/विरेन्द्र बिष्ट/भाष्कर आर्या की रिपोर्ट)))
गरमपानी खैरना बाजार में जगह-जगह गंदगी का ढेर लगने के बाद अब शिप्रा नदी गंदगी का गढ़ बनते जा रही है। डोबा गांव को जाने वाले रास्ते पर गंदगी से उठ रही दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल है। लोगों ने गंदगी डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बाजार गंदगी से पटा पड़ा है। अब उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी में भी धड़ल्ले से गंदगी डाली जा रही है । देवी मंदिर के समीप से डोबा गांव को जाने वाले रास्ते पर नदी क्षेत्र में गंदगी का ढेर लगा हुआ है। गंदगी पानी में तैर रही है आगे जाकर लोग नदी के पानी का इस्तेमाल खुद के पीने तथा मवेशियों को पिलाने के रूप में इस्तेमाल करते हैं जिससे बीमारी का खतरा दोगुना बढ़ गया है। डोबा गांव को आने जाने वाले लोगों को गंदगी से उठ रही दुर्गंध से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं बीमारी का खतरा भी दोगुना बढ़ गया है। लोगो ने नदी क्षेत्र में गंदगी डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दो टूक चेताया है की उपेक्षा पर आंदोलन की रणनीति भी तैयार की जाएगी।