= बैराज निर्माण की तैयारी तेज
= डेढ़ किमी दायरे में प्रस्तावित है बैराज निर्माण
= सुगम व सुरक्षित यातायात के लिए बदला जाएगा रोड का एलाइनमेंट
(((शेखर दानी/हरीश चंद्र/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))
बेतालघाट के बढेरी क्षेत्र में बैराज बनने के साथ ही शहीद बलवंत सिंह भुजान बरधौ मोटर मार्ग का एलाइनमेंट चेंज हो जाएगा। विभागीय अधिकारियों की मानें तो वर्तमान स्थिति से कई मीटर ऊंचाई पर मार्ग बनाया जाएगा ताकि आवाजाही भी सुरक्षित रहें।
बढेरी क्षेत्र में बैराज निर्माण की तैयारी तेज हो गई है। छह सौ करोड़ रुपए की लागत से बैराज निर्माण किया जाना है। बैराज से नैनीताल व ताडी़खेत ब्लॉक के साथ ही बेतालघाट ब्लॉक के गांवों को जलापूर्ति होगी। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जाने वाला बढेरी बैराज पर कई पर्यटन गतिविधि भी बढ़ाई जाएंगी। बैराज बनने के बाद नौकायन व अन्य पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने की भी योजना है। वही शहीद बलवंत सिंह भुजान बरधौ मोटर मार्ग का एलिमेंट भी बदल दिया जाएगा। अधिकारियों की माने तो डेढ़ किलोमीटर दायरे में बनने वाले बैराज बनने के बाद ऐलाईनमैंट बदल जाऐगा। वर्तमान में मोटर मार्ग कोसी नदी के समीप से निकलता है पर बैराज निर्माण के बाद मोटर मार्ग कुछ ऊंचाई पर स्थापित किया जाएगा। ताकि यातायात भी उस शुगम रहे। बैराज निर्माण होने से एक और रोजगार मिलने की संभावनाएं बनेंगी वहीं ताडी़खेत व बेतालघाट के गांवों के लोगों को जलापूर्ति भी होगी। क्षेत्रवासियों ने बैराज निर्माण पर खुशी जताई है ।