= मवेसीखोर गुलदार की घुसपैठ हुई तेज
= आए दिन मवेसियो को निवाला बना रहा गुलदार
= नुकसान झेल रहे पशुपालक हुए परेशान
(((पंकज नेगी/हरीश कुमार/पंकज भट्ट/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे ज्याडी़ गांव में मवेसीखोर गुलदार की धमक तेज हो गई है। आए दिन गुलदार मवेसियो को निवाला बना रहा है। पशुओं को मारे जाने से पशुपालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। गांवो में खेतीबाडी़ चौपट होने के बाद अब पशुपालन पर भी संकट गहरा गया है।
मौसम की मार तथा सिंचाई योजनाओं के बदहाल होने से पहले ही गांवो में खेतीबाड़ी खत्म होने के कगार पर पहुंच गई है अब गांवो में पशुपालन पर भी संकट मंडरा गया है। मवेसीखोर गुलदार की धमक बढ़ने से पशुपालक परेशान है।आए दिन गुलदार गांवो में बकरियों व गोवशीय पशुओ को मार डाल रहे है। हाईवे से ज्याडी़ गांव में गुलदार आबादी तक पहुंच जा रहा है। पशुओं को निवाला बनाए जाने से पशुपालक परेशान है। नुकसान से परेशान पशुपालकों का अब पशुपालन से मोहभंग होता जा रहा है। लगातार आवाज उठाए जाने के बावजूद गुलदार के आंतक से निजात दिलाने को ठोस कदम नही उठाए जा रहे। ग्रामीणों ने मवेसीखोर गुलदार के आंतक से निजात दिलाने को गांव में पिंजरा लगाने तथा प्रभावित पशुपालकों को मुआवजे की मांग दोहराई है। चेतावनी दी है की यदि मामले को गंभीरता से नही लिया गया तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाऐगी।