🔳 सीएचसी बेतालघाट में दस टीबी चैम्पियनों को किया गया प्रशिक्षित
🔳 गांवों में विशेष जागरुकता अभियान की संभालेंगे कमान
🔳 संभावित मरीजों को चिह्नित करने के साथ ही उपचार की प्रक्रिया को भी करेंगे साझा
🔳 टीबी मुक्त भारत अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे टीबी चैंपियन
[[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में हुए कार्यक्रम में टीबी को हराकर स्वस्थ हो चुके दस प्रतिभागियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। सभी प्रतिभागी अब गांवों में जाकर लोगों को जागरुक करेंगे साथ ही अनुभवों के जरिए संभावित मरीजों की पहचान व उपचार प्रकिया में स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करेंगे। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार टीबी चैम्पियन भारत मुक्ति अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
मंगलवार को सीएचसी बेतालघाट के सभागार में टीबी को मात देकर स्वस्थ हो चुके दस लोगों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इंपेक्ट इंडिया प्रोजेक्ट के तहत हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला प्रभारी विजय कुमार ने कहा की टीबी बिमारी को समाप्त करने करने के लिए सामुदायिक सहभागिता ओर सहयोग की जरुरत है। सबके मिलजुल कर कार्य करने से ही टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाया जा सकता है। मास्टर ट्रेनरों ने टीबी को हराने वाले दस लोगों को कई अहम जानकारियां दी गई। प्रशिक्षण के बाद अब टीबी चैम्पियन गांवों में अभियान चलाकर संभावित मरीजों को चिह्नित करेंगे साथ ही स्वास्थ्य विभाग व सरकार से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी मरीजों से साझा करेंगे साथ ही टीबी बिमारी को लेकर जागरुकता अभियान भी चलाएंगे। भारत मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका भी अदा करेंगे। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत ने टीबी चैम्पियनों से गंभीरता से कार्य करने का आह्वान किया। इस दौरान बीपीएम बृजमोहन पाठक, एसटीएस रोहित कुमार, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम मौजूद रहीं।