🔳 चरम पर पहुंचा अवैध रसोई गैस सिलेंडरों का काला कारोबार
🔳 पंद्रह से सोलह सौ रुपये तक की जा रही अवैध सिलेंडरों की बिक्री
🔳 बाजार क्षेत्र में खुलेआम की जा रही डिलिवरी
🔳 पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों से उतारे जा रहे अवैध सिलेंडर
[[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में रसोई गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी रोकने को हुई छापेमारी के बाद काला कारोबार चरम पर पहुंच गया है। छापेमारी के बाद अब तस्करों ने सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। बाजार व आसपास के क्षेत्रों में अब पंद्रह सौ से सोलह सौ रुपये तक ब्लैक में सिलेंडरों की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। छापेमारी में भी हत्थे न चढ़ने से कालाबाजारी में लिप्त तस्करों के हौसले बुलंद हो चुके हैं।
गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी में लिप्त तस्करों ने गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में सक्रियता बढ़ा दी है। पर्वतीय क्षेत्रों को रसोई गैस सिलेंडर लेकर जाने वाले वाहनों से कालाबाजारी में लिप्त तस्कर धड़ल्ले से सिलेंडर उतार लें रहे हैं। गांवों व बाजार क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मनमानी कीमतों पर सिलेंडरों की बिक्री की जा रही है। पूर्व में ब्लैक में बारह सौ रुपये तक में मिलने वाले सिलेंडर की कीमत पंद्रह व सोलह सौ रुपये तक जा पहुंची है। कुछ दिन पूर्व हुई छापेमारी के बावजूद प्रशासन, खाद्य व नागरिक आपूर्ति तथा केएमवीएन की संयुक्त टीम के हाथ कालाबाजारी में लिप्त तस्करों तक नहीं पहुंच पाए जिससे अब तस्करों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। रात के साथ ही अब दिन के उजाले में भी धड़ल्ले से कालाबाजारी का खेल जारी है। रसोई गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी पर अंकुश न लगने से स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी जताई है। आरोप हो की किसी को एक सिलेंडर भी नसीब नहीं हो रहा जबकि कालाबाजारी में लिप्त तस्कर मनमानी कीमतों पर सिलेंडरों की कालाबाजारी कर पुलिस प्रशासन को आंखें दिखा रहे हैं।