= रिची भुजान मोटर मार्ग पर चार स्थानों पर तेरह लाख रुपये की लागत से होगा सुरक्षा कार्य
= दो वर्षो से ध्वस्त मार्ग के ठीक ना होने पर युवाओं ने दे दी थी ध्वस्त सड़क को श्रद्धांजलि
= तीखी नजर पोर्टल ने भी प्रमुखता से उठाया था मुद्दा
(((सुनील मेहरा/दलिप सिंह नेगी/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले रिची भुजान मोटर मार्ग पर आखिरकार खस्ताहाल मार्ग की सुध ले ली गई। करीब तेरह लाख रुपये की लागत से जगह-जगह ध्वस्त हालत में पड़े मोटर मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा। बकायदा निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू होने से अब गांवों के लोगों ने भी राहत की सांस ली है।
चापड़, कमान, तिपोला, टूनाकोट, हल्द्वीयानी, मंडलकोट, कालाखेत, लछिना, मनारी समेत तमाम गांवों को रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से जोड़ने वाले भुजान रिची मोटर मार्ग पर जगह-जगह सुरक्षा दीवारें ध्वस्त हो चुकी थी। तिपोला के समीप क्रश बैरियर हवा में लटक गए थे जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया था। स्थानीय सुनील मेहरा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कई बार आवाज उठाई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार ग्रामीणों ने सड़क किनारे अगरबत्ती जला ध्वस्त मार्ग को श्रद्धांजलि तक दे दी। लोगों कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद विभागीय अधिकारियों की सुध न लेने पर ग्रामीणों ने कई बार रोष भी जताया। अब जिला योजना के बजट से करीब तेरह लाख रुपये से मोटर मार्ग पर सुधारीकरण का कार्य शुरू हो गया है। श्रद्धांजलि देने के चालीस दिन बाद फिलहाल तिपोला के समीप मार्गो को दुरुस्त करने की शुरुआत कर दी गई है जिससे अब ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है। ग्रामीणों ने इसे क्षेत्र की जनता की जीत करार दिया है। अवर अभियंता पूनम बिष्ट के अनुसार करीब तेरह लाख रुपये की स्वीकृति से मोटर मार्ग पर ध्वस्त हिस्सों को दुरुस्त किया जाएगा। तिपोला के समीप बकायदा कार्य शुरु भी कर दिया गया है। कहा कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाऐगा।