🔳काकड़ीघाट व आसपास गुलदार देखें जाने से ग्रामीण खौफजदा
🔳शाम होते ही घरों में दुबकने को हुए मजबूर
🔳पंचायत प्रतिनिधियों ने वन विभाग को ज्ञापन भेज पिंजरा लगाने की उठाई मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे काकड़ीघाट व आसपास के क्षेत्र में गुलदार की आवाजाही तेज होने से दहशत बढ़ गई है। पिछले दिनों गुलदार के समीपवर्ती गांव के युवक को मार डालने के बाद अब एक बार फिर गुलदार की घुसपैठ बढ़ने से गांवों के बाशिंदे खौफजदा हैं। पंचायत प्रतिनिधियों ने वन विभाग को ज्ञापन भेज पिंजरा लगाए जाने की मांग उठाई है।
हाइवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले काकड़ीघाट – द्वारसो मोटर मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर के ठीक उपर जंगल में बीते दिनों दीपावली वाले दिन घर लौट रहे समीपवर्ती सड़़का गांव निवासी जीवन सिंह के गुलदार के हमले में मारे जाने व छह दिन बाद मृतक का क्षत विक्षत शव मिलने के बाद से ही दहशत का माहौल है। अब एक बार फिर गुलदार के देखे जाने तथा शाम के वक्त गुर्राहट की आवाज से गांवों के बाशिंदे भयभीत हैं। नौगांव ग्राम प्रधान जानकी देवी, सरपंच रणजीत सिंह ने वनक्षेत्राधिकारी को ज्ञापन भेज गुलदार की आवाजाही तेज होने की सूचना दे फिर बड़ी अनहोनी का अंदेशा जताया है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है की आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है लोग घरों से निकलने तक में डाल रहे हैं। पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पिंजरा लगा गुलदार की दहशत से निजात दिलाने की मांग उठाई है।