◾सर्दी, जुकाम, बुखार की चपेट में आए अधिकांश महिला पुरुष
◾आशा कार्यकर्ता ने स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजी सूचना
◾ भाजपा मंडल महामंत्री ने गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाने की उठाई मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के गरजोली गांव में अधिकांश ग्रामीणों के बीमार पड़ने के बाद अब समीपवर्ती ताडी़खेत ब्लॉक के तिपोला गांव में ग्रामीण सर्दी, जुकाम, बुखार की चपेट में आ गए हैं। करीब बीस से ज्यादा महिला व पुरुष बीमार है। भाजपा बिनसर मंडल महामंत्री ने गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच की मांग उठाई है।
बीते दिनों बेतालघाट के गरजोली गांव में सौ से ज्यादा ग्रामीण एकाएक सर्दी, जुकाम, बुखार की जद में आ गए। सीएचसी गरमपानी से चिकित्सकों के दल ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की साथ ही दवाइयां वितरित की गई। अधिक बीमार लोगों के एहतियातन कोरोना जांच को स्वैब के नमूने भी जुटाए गए हालांकि रिपोर्ट नेगेटिव आई तो स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली पर अब समीपवर्ती तिपोला गांव में बीस से ज्यादा महिला व पुरुषों के सर्दी, जुकाम बुखार की जद में आने से हड़कंप मच गया है। आशा कार्यकर्ता ने सूचना स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को भी भेज दी है। बीमार लोगों के नामों की सूची भी उपलब्ध कराई गई है। भाजपा बिनसर मंडल के महामंत्री सुनील मेहरा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ ही दवाइयां वितरित करने की मांग उठाई है।