= शातिराना अंदाज में दिया गया घटना को अंजाम
= पैसे निकालने एक युवक पहुंचा बीओबी की शाखा
= नैनीताल जिला मुख्यालय स्थित बाजार से कर डाली 17 हजार की खरीददारी
(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/दलिप सिंह नेगी की रिपोर्ट)))
गडस्यारी गांव के पूर्व सैनिक का एटीएम कार्ड बदलने की घटना का खुलासा अब तक नही हो सका है। एटीएम कार्ड बदलने वाले युवकों ने बड़े शातिराना अंदाज में घटना को अंजाम दिया। तीनो शातिरो में से एक ही युवक बीओबी खैरना की शाखा के एटीएम से पैसे निकालने पहुंचा। बीस हजार रुपये निकालने के बाद नैनीताल स्थित एक शॉपिंग मॉल से 17 हजार की खरीदारी भी पूर्व सैनिक के एटीएम कार्ड से कर ली। मामले का जल्द खुलासा हो सके इसके लिए फिलहाल पुलिस टीम ने बैंक शाखा में लगे सीसीटीवी से फुटेज जुटा ली है।
हाइवे से सटे ताडी़खेत ब्लाक के गडस्यारी गांव के पूर्व सैनिक भवान सिंह का एटीएम बदल पैसे निकाले जाने के मामले में अभी तीनों शातिरो में से कोई भी हत्थे नहीं चढ़ सका है। एसबीआई खैरना शाखा में पैसे निकालने में पूर्व सैनिक को परेशानी हुई तो वहां पहले से मौजूद तीन युवकों ने पूर्व सैनिक से पैसे निकालने जाने का हवाला दे एटीएम मांगा। भरोसा जता पूर्व सैनिक ने एटीएम दिया पर पैसे नहीं निकल सके। तीनों में से एक ने पूर्व सैनिक का एटीएम ही बदल डाला। बाद में वापस काकडी़घाट क्षेत्र में पहुंचने पर पूर्व सैनिक को धोखाधड़ी का आभास हुआ हालांकि बाद में एटीएम ब्लॉक कर दिया गया पर उससे पहले ही शातिर युवकों ने बीओबी की खैरना शाखा से बीस हजार तथा नैनीताल मुख्य बाजार में स्थित एक शॉपिंग मॉल से 17 हजार रुपये से ज्यादा की खरीदारी कर डाली। पूर्व सैनिक व स्थानीय लोगों ने जल्द घटना के खुलासे की मांग उठाई है। इधर चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह के अनुसार बैंकों में लगे सीसीटीवी से फुटेज जुटा ली गई है। कहा कि जांच जारी है।