◼️तमाम गांवों को जोड़ने वाले रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग की हालत दयनीय
◼️ खैरना के समीप नौ माह पूर्व ध्वस्त सुरक्षा दीवार की नहीं ली गई सुध
◼️ अब विभाग ने चेतावनी बोर्ड लगाकर की इतिश्री
◼️विभागीय लापरवाही से लोगों में नाराजगी
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
पर्वतीय क्षेत्रों में विभागों के हाल भी अजब गजब है। आपदा में ध्वस्त मोटर मार्ग की सुरक्षा दीवार की नौ माह बाद भी सुध नहीं ली जा सकी है। गांवों के लोग जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर है। अब विभाग ने चेतावनी बोर्ड लगाए इतिश्री कर डाली है। विभागीय कार्यशैली पर लोगों ने नाराजगी जताई है।
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाला रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग विभागीय उपेक्षा का दंश झेल रहा है। बीते वर्ष अक्टूबर में आई आपदा में मोटर मार्ग को भारी नुकसान पहुंचा। जगह-जगह मोटर मार्ग बदहाल हो गया। खैरना के समीप सुरक्षा दीवार ध्वस्त हो गई जिसे आज तक दुरुस्त नहीं किया जा सका है। गांव के लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं। विभाग ने अब धवस्त सुरक्षा के समीप ही मोटर मार्ग पर चेतावनी बोर्ड लगाकर इतिश्री कर दी है। मोटर मार्ग पर सुरक्षा दीवार को दुरुस्त न किए जाने पर क्षेत्रवासियों ने गहरी नाराजगी जताई है। आरोप लगाया है कि संबंधित विभाग ग्रामीणों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द मोटर मार्ग दुरुस्त नहीं किया गया तो फिर संबंधित विभाग के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा।