गांवो की उपेक्षा बढ़ते संक्रमण के रूप में आई सामने
सरकार के दावे हकीकत में खोखले
समय रहते नहीं संभले तो हालात होंगे विकट
गरमपानी : गांव में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के आगे सरकार के दावे फेल साबित हो रहे हैं। गांव गांव धड़ल्ले से नियमों की अनदेखी से संक्रमण पांव पसार रहा है बावजूद कोई सुधलेवा नहीं है। हर मुद्दे पर उपेक्षा का दंश झेल रहे गांवो की उपेक्षा फिर एक बार खुलकर सामने आ गई है।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में संक्रमितो की बढ़ती संख्या चिंता में डाल रही है। नियमों की अनदेखी तथा नियमो का सख्ती से पालन ना होने से भी गांवो में संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। होम आइसोलेशन हो या माइक्रो कंटेनमेंट जोन धड़ल्ले से नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। लोग कोविड कर्फ्यू के भी नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग गांवो में सैंपलिग करने में जुटा हुआ है पर कई गांवों में लोग नियमों की धज्जियां उड़ाने पर आमादा है। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार निश्चित तौर पर चिंता में डाल रही है। एक और सरकार संक्रमण की रोकथाम को गांवो में बड़े कदम उठाए जाने का दावा कर रही है पर धरातल में दावे खोखले साबित हो रहे हैं। बीते वर्ष संक्रमण की रोकथाम को पंचायत प्रतिनिधियों व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बेहतर कार्य किया पर इस बार शुरुआती चरण में ही व्यवस्था पटरी से उतर गई। जिस कारण गांवों में संक्रमितो की संख्या लगातार बढ़ रही है। लोगों का मानना है कि यदि गंभीरता से संक्रमण की रोकथाम को प्रयास नहीं किए तो हालात बिगड़ सकते हैं।