◾ अधिकांश विद्यालयों में है शिक्षकों की कमी
◾कई विद्यालय एकल शिक्षक व कई व्यवस्था के भरोसे संचालित
◾पिछले दो वर्षों में तेजी से शिक्षक विहीन होते चले गए विद्यालय
◾मामले की उच्चस्तरीय जांच की उठी मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में शिक्षा व्यवस्था राम भरोसे हो चुकी है। शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यालयों में व्यवस्था के तहत शिक्षकों को भेज शिक्षा व्यवस्था संचालित की जा रही है। अध्यापकों की कमी से नौनिहालों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।पिछले दो वर्षों में बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में स्थित विद्यालय तेजी से शिक्षक विहीन होते चले गए। लोगों ने एकाएक शिक्षकों के पद रिक्त होने के मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाई है।
बेतालघाट ब्लाक के तमाम गांवों में स्थित प्राथमिक, जूनियर हाईस्कूल व इंटर कॉलेजो में शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं। कई विद्यालय महज एकल शिक्षक के भरोसे है तो कई विद्यालयों में व्यवस्था के तहत शिक्षक भेज शिक्षा व्यवस्था सुचारू की जा रही है। एकाएक गांवों में स्थित विद्यालयों से शिक्षकों के पद रिक्त होने से तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। रह रह कर सवाल उठ रहे हैं की आखिरकार एकाएक गांवों के विद्यालयो को क्यों रामभरोसे छोड़ दिया गया। लोगों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग उठा कार्रवाई की मांग उठाई है।