= सुविधा न मिलने से तमाम गांवो के मरीज होते है परेशान
= दूरदराज रुख करने को होते है मजबूर
= स्थानीय लोगो ने उठाई अस्पताल को सुविधाओं से लैस करने की मांग
(((कुबेर सिंह जीना/अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))
अल्मोडा़ भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सीएचसी सुयालबाडी़ में अल्ट्रासाउंड व एक्सरे सुविधा के अभाव में गांवो के लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूरस्थ गांवो से सुयालबाडी़ पहुंचने के बाद सुविधा न मिलने से लोग मायूस हो रहे है। लोगो ने सीएचसी सुयालबाडी़ में अल्ट्रासाउंड व एक्स रे सुविधा शुरु कराए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेताया है की यदि मामले को गंभीरता से नही लिया गया तो फिर आंदोलन को विवश होना पडे़गा।
सुयालबाडी़ अस्पताल पर रामगढ़ ब्लाक के साथ ही ताडी़खेत व हवलबाग ब्लाक के सैकडो़ गांवो के लोग उपचार को पहुंचते है वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुघर्टना होने पर घायलो को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लाया जाता है।अस्पताल में एक्स रे तथा अल्ट्रासाउंड सुविधा न होने से लोग परेशान हो जाते है।एक्सरे न होने पर दुघर्टनाओं में घायल होने वालो को भी प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है।
स्थानीय लोगो का आरोप है की कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नही हो रही। यदि अस्पताल में एक्सरे व अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध हो जाए तो तमाम गांवो के लोगो को लाभ मिल सकेगा। लोगो ने अस्पताल को सुविधाओं से लैस करने की मांग उठाई है। चेताया है की यदि मामले को गंभीरता से नही लिया गया तो फिर आंदोलन शुरु कर दिया जाऐगा।