◾कोसी नदी किनारे दलदल में फंस गया गोवंशीय
◾ स्थानीय युवाओं ने बामुश्किल निकाला बाहर

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग के ठिक नीचे कोसी नदी क्षेत्र में दलदल में फंसे बेजुबान गोवंशीय पशु को स्थानीय युवाओं ने दो घंटे की कडी़ मशक्कत के बाद बाहर निकाला। दलदल में फंसे गौवंशीय को सुरक्षित बाहर निकालने में युवाओं को काफि दिक्कतों का सामना करना पडा़ बावजूद बेजुबान को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता मिली।
दरअसल शनिवार दोपहर में खैरना शिवालय से कुछ आगे कोसी नदी किनारे टहल रहा एक गौवंशीय पशु एकाएक दलदल में फंस गया। बाहर निकलने का काफि प्रयास किया पर वह फंसता चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने सूचना खैरना टैक्सी स्टैंड में दी। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष प्रताप सिंह गौणी की अगुवाई में कई युवा मौके पर पहुंचे। बेजुबान गोवंशीय पशु को निकालने को अभियान शुरु किया गया। तमाम दिक्कतों के बीच लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार गोवंशीय पशु को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय लोगों ने युवाओं के कार्य की सराहना की। रेस्क्यू अभियान में अजय पनौरा, चंदन सिंह गौणी, अनिल सिंह, बचे सिंह पिनारी, दीपू तिवाड़ी, पवन बुधलाकोटी, मन्नू आदि शामिल रहे।