= राजस्व पुलिस मामले की जांच में जुटी आरोपित फरार
= ग्रामीणों ने उठाई ठोस कार्रवाई की मांग
= हमले में घायल श्रमिक लड़ रहा जिंदगी और मौत से जंग
= लीसा ठेकेदार ने दर्ज कराया मुकदमा

(((सुनील मेहरा/कुबेर सिंह जीना/विरेन्द्र बिष्ट की रिपोर्ट)))

लीसा निकालने वाले नेपाली श्रमिक पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के मामले में लीसा ठेकेदार की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि आरोपित अभी राजस्व पुलिस की पकड़ से बाहर है पर राजस्व टीम आरोपित की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। वहीं हमले में गंभीर रूप से घायल श्रमिक हल्द्वानी स्थित हायर सेंटर में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। अभी भी उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
जंगल में लीसा निकालने का काम करने वाले श्रमिक पर धारदार हथियार से शुक्रवार देर रात हमला कर दिया गया। खून से लथपथ हालत में उसे आपातकालीन 108 से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। नाजुक हालत में उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। समीपवर्ती मंडलकोट गांव के जंगलों में नेपाली श्रमिक लीसा निकालने का कार्य कर रहे हैं। नेपाल निवासी इंदर बहादुर तल्ला म्यूं क्षेत्र में गया। देर शाम उसके गंभीर हालत में कमरे में पड़े होने की सूचना मिली। उसके साथी मंडलकोट से तल्ला म्यूं स्थित कमरे को रवाना हुए। तो वह खून से लथपथ हालत में कमरे में था। इंदर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया।उसके गर्दन तथा मुंह पर धारधार हथियार से हमला किया गया था। साजन पिक्चर के बाद नाजुक हालत में उसे हार्ट सेंटर रेफर कर दिया गया इधर लिसा ठेकेदार ऐरोली,ताडी़खेत निवासी विजय प्रकाश की तहरीर के आधार पर नेपाली मूल के श्रमिक इंदर पर हमला करने वाले नेपाल के ही नेपाली नेपाली मूल के केशव पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया राजस्व पुलिस के अनुसार जांच शुरू कर दी गई है।

आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से ग्रामीणों को भी खतरा

धारदार हथियार से नेपाली श्रमिक पर हमला किए जाने से आसपास के गांवों के लोगों में गहरा रोष है। मंडलकोट, टूनाकोट, तिपौला, मल्ला व तल्ला म्यूं आदि गांवो के लोगों ने मामले पर कठोर कार्रवाई की मांग उठाई है। गांवों में शांति भंग का भी आरोप लगाया है। कहा कि मुनाफे के फेर में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को गांवों में भेज पनाह दी जा रही है। जो ठीक नहीं है। कभी भी कोई बड़ी घटना सामने आ सकती है। ग्रामीणों ने ऐसे लोगों का सत्यापन किए जाने की भी मांग उठाई है।

ठेकेदार की तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

  • विजेंद्र नाथ आर्या, राजस्व उपनिरीक्षक।