◾ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी से आपूर्ति हुई थी ठप
◾ रामपुर से खराबी दूर कर गांव पहुंचाया गया ट्रांसफार्मर
◾ आपूर्ति सुचारू होने के बाद ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर जाख गांव में 16 दिन बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सकी। आपूर्ति सुचारू होने के बाद सौ से अधिक उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है। ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी से आपूर्ति ठप हो गई थी।
जाख गांव में बीते दिनों ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। गांव के सौ से ज्यादा उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। गांव की विद्युत आपूर्ति की जिम्मेदारी उरेडा विभाग के पास है पर दो वर्ष पूर्व आपदा में जल विद्युत परियोजना रामगाढ़ के क्षतिग्रस्त होने के बाद से गांवों को यूपीसीएल के जरिए आपूर्ति की जा रही। बीते दिनों गांव के समीप लगे उरेडा विभाग के ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारी ट्रांसफार्मर को दुरुस्त कराने के लिए रामपुर (उत्तर प्रदेश) रवाना हुए। ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी को दूर करने के बाद ट्रांसफार्मर को गांव पहुंचाया गया। कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर से गांव की विद्युत आपूर्ति सुचारू की। 16 दिन बाद आपूर्ति सुचारू होने के बाद गांव के वाशिंदों ने भी राहत की सांस ली है।