🔳बीएलओ से जुटाई गतिमान प्रकिया की जानकारी
🔳नए मतदाताओं को अधिक से अधिक जोड़ने के निर्देश
🔳तहसील के अंतर्गत सभी 42 बूथों पर चलेगा अभियान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
तहसील कोश्या कुटोली प्रशासन ने निर्वाचन प्रक्रिया को अभियान तेज कर दिया है। तहसीलदार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने विभिन्न बूथों पर तैनात बीएलओ से विभिन्न जानकारियां जुटाई। समय पर सौंपे गए कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।
शनिवार को तहसीलदार मनीषा मारकाना के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने निर्वाचन प्रक्रिया के मद्देनजर बूथों पर किए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। गरमपानी स्थित बूथ संख्या 49 पर बीएलओ से गतिमान प्रकिया की जानकारी ली। बीएलओ गीता गोस्वामी ने बताया की नए मतदाताओं को जोड़ने तथा क्षेत्र छोड़ चुके मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने को तेजी से कार्य किया जा रहा है। तहसीलदार मनीषा ने अब तक तैयार सूची उपलब्ध कराने तथा फार्म छह, सात, आठ को अनिवार्य रुप से भरने, मतदाता सूची व वोटर आइडी में नाम सही कराने को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। बीएलओ को 25 व 26 तारिख को अनिवार्य रुप से बूथ पर मौजूद रहने को कहा। बाद में टीम ने खैरना, रातीघाट, मझेडा़, सिल्टोना, गरजोली आदि बूथों पर भी निरीक्षण किया। प्रशासनिक टीम के अनुसार तहसील के अंतर्गत सभी 42 बूथों पर अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान राजस्व उपनिरीक्षक जया बिष्ट, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक सोनम साहू, प्रेमा बिष्ट, पिंकी मेहता आदि मौजूद रहे।