◾शुरुवाती चरण में एक हिस्सा किया ध्वस्त
◾ अतिक्रमणकारी को दिए दो दिन में अतिक्रमण हटाने के निर्देश
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों पर तहसील प्रशासन ने शिंकजा कसना शुरु कर दिया है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर काकड़ीघाट क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने को पुलिस प्रशासन ने डेरा डाला। पहले चरण में एक हिस्सा ध्वस्त कर दिया गया। अतिक्रमणकारी को जल्द अतिक्रमण हटाने की सख्त हिदायत दी गई। अधिकारियों ने चेतावनी दी की अतिक्रमण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने को तहसील कोश्या कुटोली प्रशासन ने मुहिम तेज कर दी है। गुरुवार को प्रशासनिक अमला राजस्व निरीक्षक नरेश असवाल के नेतृत्व में हाइवे पर स्थित काकड़ीघाट क्षेत्र पहुंचा। सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरु की गई। श्रमिकों की मदद से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरु हुआ। अतिक्रमणकारी ने जल्द अतिक्रमण हटाने की बात कही तब राजस्व निरीक्षक ने दो दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने को लिखित में देने के निर्देश दिए। चेतावनी दी की अतिक्रमण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि मनमानी की गई तो फिर मशीन से अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया जाएगा। इस दौरान राजस्व उपनिरीक्षक जया बिष्ट, चौकी पुलिस के राजेंद्र सती, जगदीश धामी आदि मौजूद रहे।