◼️नदी क्षेत्र में गंदगी डालने वालों के खिलाफ नोटिस की तैयारी
◼️ बैठाई जांच, होगी कठोर कार्रवाई
◼️ एसडीम बोले – बख्शे नहीं जाएंगे नदी प्रदूषित करने वाले
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
किस्मत बदलने वाले बाबा के आंगन पर बहने वाली उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी में गंदगी डालने वालों की अब खैर नहीं है। होटल, होमस्टे, रेस्टोरेंट आदि से नदी क्षेत्र में गंदगी डालने वालों के खिलाफ प्रशासन ने जांच बैठा दी है। एसडीएम के अनुसार तहसीलदार को जांच कर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम ने दावा किया है कि उत्तरवाहिनी को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
देश विदेश के श्रद्धालुओं के केंद्र सुप्रसिद्ध कैची धाम क्षेत्र में बहने वाली उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी को प्रदूषित करने वालों पर अब प्रशासन ने निगाह टेढ़ी कर ली है। बाबा नीम करौली के आश्रम के समीप बहने वाली उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी में कैंची क्षेत्र से कई रैस्टोरैंट, होमस्टे तथा होटलों से धड़ल्ले से शिप्रा नदी में गंदगी डाली जा रही है। गंदगी से नदी प्रदूषित होने के साथ ही संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। नियमों को ताक पर रख धड़ल्ले से उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी में गंदगी डाले जाने से लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। इसी नदी के तट पर बाबा नीम करौली का आश्रम स्थित है बावजूद धड़ल्ले से नदी प्रदूषित की जा रही है। इसी नदी से बाबा नीम करौली ने भक्तों को निर्देश दे पानी के रूप में भरे गए कनस्टर को घी में तब्दील कर दिया था। नदी की अपनी धार्मिक मान्यता है बावजूद मुनाफे के फेर में नदी से खिलवाड़ किया जा रहा हैं। नदी में धड़ल्ले से डाली जा रही गंदगी से प्रशासन भी हरकत में आ गया है। उपजिलाधिकारी राहुल शाह के अनुसार तहसीलदार कोश्या कुटोली को नदी में गंदगी डालने वालों के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम के अनुसार जांच रिपोर्ट मिलने के बाद नदी प्रदूषित करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।