गांवों के वाशिंदों ने जताया रोष
प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण
एसडीएम को भेजी जाएगी रिपोर्ट
गरमपानी : अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सिरसा व आसपास के गांवों को जोड़ने के लिए निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर अनियमितता व पहाड़ी का सीना चीर पत्थर निकाले जाने के मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने बरसात से पूर्व खदान वाले स्थान पर सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने के निर्देश दिए हैं। वही गांव की पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने की बात कही है। दो टूक चेताया कि यदि मनमानी की गई तो फिर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों की समस्याओं को आपके अपने पोर्टल तीखी नजर ने भी प्रमुखता से उठाया था।
बताते चले की एसडीएम विनोद कुमार को भेजे पत्र में सिरसा गांव के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांव को बनाई जा रही सड़क में मनमानी का आरोप लगाया था। एसडीम को भेजे पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि संबंधित ठेकेदार जगह-जगह पहाड़ी से खदान कर पत्थर निकाल रहा है जिससे खतरा बढ़ गया है। वर्ष 2017 से सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है पर अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है कई पेयजल लाइनें व संपर्क मार्ग ध्वस्त कर डाले गए हैं सड़क निर्माण की आड़ में जगह-जगह खदान कर मानव जनित आपदा की तैयारी कर ली गई है। ग्राम पंचायत की बैठक में भी मामले को लेकर रोष जताया गया। गुरुवार को राजस्व निरीक्षक भोजन भंडारी व उपनिरीक्षक जया बिष्ट मौके पर पहुंचे हालातों का जायजा लिया। ठेकेदार व संबंधित विभाग के अवर अभियंता को भी मौके पर बुलाया गया। जल्द खतरे वाले स्थान पर सुरक्षा दीवार बनाए जाने के निर्देश दिए गए। राजस्व निरीक्षक भुवन भंडारी ने बताया की जल्द रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी जाएगी। एसडीएम के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई होगी।